IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी! बल्लेबाज खाते हैं खौफ

1 min read

India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया के 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच गई है. इस टेस्ट सीरीज में 29 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी!

India vs West Indies Test Seriesटेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. मुकेश कुमार ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष के चलते टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.

IND vs WI

घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े

India vs West Indies Test Series मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. वहीं, इस साल उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था.

India vs West Indies Test Series वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन,  रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours