India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की दबंगई, 17 सालों में लगातार 4 टेस्ट सीरीज जीतकर छुड़ाए छक्के

1 min read

India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य नई शुरुआत करने पर होगा.

भारत के पास सीरीज जीत का पंच लगाने का मौका

India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. कैरेबियाई धरती पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

India vs West Indies Test Series: साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. फिर साल 2011 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता. वहीं 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित शर्मा की टीम से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.

India vs West Indies Test Series: (टेस्ट सीरीज)

1953 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता
1962 वेस्टइंडीज 5-0 (5) से जीता
1971 भारत की 1-0 (5) से जीत
1976 वेस्टइंडीज 2-1 (4) से जीता
1983 वेस्टइंडीज 2-0 (5) से जीता
1989 वेस्टइंडीज की 3-0 (4) से जीत
1997 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता
2002 वेस्टइंडीज 2-1 (5) से जीता
2006 भारत की 1-0 (4) से जीत
2011 भारत की 1-0 (3) से जीत
2016 भारत 2-0 (4) से जीता
2019 भारत की 2-0 (2) से जीत

India vs West Indies Test Series: 21वीं सदी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 15 में जीत और सिर्फ दो में हार मिली है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 51 टेस्ट मैचों में 16 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है.

India vs West Indies Test Series: 20वीं सदी में वेस्टइंडीज का भारतीय टीम पर दबदबा रहा था. उस सदी में वेस्टइंडीज की टीम में खतरनाक तेज गेंदबाजों की एक फौज तैयार हो गई थी, जिसके दम पर उसने दशकों तक क्रिकेट जगत में राज किया. इसी का नतीजा था कि भारत 20वीं सदी में वेस्टइंडीज में केवल एक मौके पर टेस्ट सीरीज जीत पाया. अब वेस्टइंडीज की टीम उतनी ताकतवर नहीं रही और उसे जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने में पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारत लगातार पांचवीं बार वेस्टइंडीज को उसके घर में टेस्ट सीरीज में पराजित करेगा.

Team India Players (@Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours