India 1000th ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही भारत रचेगा इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की पहली टीम..

1 min read
स्पोर्ट्स डेस्कः- भारतीय टीम 6 फरवरी को जब नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरेगी तो इसके साथ वो इतिहास रच देगी। भारत 1000वां वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। भारत को यहां तक पहुंचने में 48 साल लग गए हैं। टीम इंडिया 1000वां वनडे खेलने वाली पहली और ओवरऑल दूसरी टीम बन जाएगी। इंग्‍लैंड 1045 टेस्‍ट मैच खेल चुका है।
भारतीय टीम ने अपना ने पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था। अब तक भारतीय टीम ने 518 वनडे मैच में जीत हासिल की है। जबकि 431 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक कुल 958 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता है। पाकिस्तान ने अब तक 936 मैच खेले हैं।  
नहीं होंगे दर्शक
भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए दर्शक मौजूद नहीं होंगे। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। ये तीनों ही मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, इसके बाद कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में दर्शक होंगे। बंगाल सरकार ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है।

सर्वाधिक मैच खेलने वाली पांच टीमें

टीममैचजीतहारटाई/बेनतीजाजीत प्रतिशत
भारत9995184319/4154.54
ऑस्ट्रेलिया9585813349/3463.36
पाकिस्तान9364904179/2053.98
श्रीलंका8703954325/3847.77
वेस्टइंडीज83440638810/3051.11

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours