Indian Idol 12 के मंच पर मनोज मुंतशिर ने बताया क्यों महात्मा गांधी ने लिया था सिर्फ एक कपड़े से तन ढकने का प्रण

1 min read

म्यूजिक का मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 (Indian Idol 12) आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज यानी 15 अगस्त के मौके पर जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं आज इस शो का ग्रैंड फिनाले भी हो रहा है. जहां फिनाले के दौरान सभी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर शो के सूत्रधार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) कई बेहतरीन किस्से भी सभी को सुना रहे हैं. जहां आज उन्होंने गांधी जी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा इंडियन आइडल 12 के मंच पर सुनाया.

इंडियन आइडल 12 के मंच पर मनोज मुंतशिर ने बताया कि क्यों महात्मा गांधी ने महज एक कपड़ा ही अपने शरीर पर पहनने का निर्णय लिया था. मनोज ने इस बारे में एक किस्सा सुनाते हुए सभी से कहा ” गांधी जी ने जब भारत में आजादी की लड़ाई को शुरू किया तो वो एक दिन एक नदी के किनारे बैठे हुए थे. उस नदी के अंदर एक औरत नहा रही थी. लेकिन नदी के ऊपर एक पूल था जिसपर से कुछ ही देर में एक ट्रेन को पास होना था. उस औरत ने अपनी साड़ी को बाहर ही रखा हुआ था. ट्रेन की वजह से वो पानी के अंदर से बाहर नहीं निकल रही थी. महात्मा गांधी ने जब ये देखा तो वो समझ गए कि इस औरत के पास कोई और कपड़ा या साड़ी नहीं है. जिस वजह से वो पानी के बाहर नहीं आ रही है. गांधी जी ने उसी वक्त अपनी शाल को पानी में बहा दिया जो उस औरत के पास पहुंच गई. और फिर उस औरत ने उसे शाल को पहना और वो पानी से बाहर आई.

इस पूरी घटना को देखने के बाद गांधी जी ने ये फैसला लिया कि जब हमारे देश में लोगों के पास पहनने के लिए दूसरा कपड़ा नहीं है तो वो भी सिर्फ एक कपड़ा पहनेंगे. जिसके बाद से गांधी जी ने हमेशा एक धोती ही पहनी. इंगलैंड के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने उन्हें एक फकीर तक बुलाया था. लेकिन आज उसी विंस्टन चर्चिल की मूर्ति के बगल में लंदन में हमारे महात्मा गांधी की मूर्ति भी लगी हुई है. देश के आजादी का जश्न मनाते हुए आज इंडियन आइडल सीजन 12 में पता चल जाएगा कि ये ट्रॉफी किसे मिलती है, और कौन टॉप 6 में से कोई एक बन जाएगा इंडियन आइडल 12 का वीनर.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours