गर्मियों में पेट्रोल की टंकी को पूरा भरने से हो जाएगा ब्लास्ट! खुद पेट्रोलियम कंपनी ने उठाया इस बात से पर्दा..

1 min read

indian oil petrol fuel tank blast viral गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में देश में कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक जाना बहुत ही आम है. ऐसे में गर्मियों में चलने वाली भीषण लू में खुद को बचाने के लिए आपको कई सारे जतन करने पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर गर्मियों से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि अगर गर्मियों में आपने अपनी गाड़ी की टंकी को पूरा भरा, तो उसमें ब्लास्ट होने का खतरा होता है. ऐसे में गर्मियों में आपको अपनी गाड़ी की टंकी को फुल नहीं कराना चाहिए. लेकिन क्या मैसेज पूरी तरह से सही है? देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे के बारे में पूरी बात बताई है.

indian oil petrol fuel tank blast viral: क्या है दावा?

indian oil petrol fuel tank blast viral सोशल मीडिया पर वायरल एक इमेज में Indian Oil की तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि कुछ दिनों में गर्मियों का मौसम आने वाला है, जिससे तापमान में काफी इजाफा देखने को मिलेगा. ऐसे में अपनी गाड़ी की टंकी पूरा नहीं भरवाना चाहिए. गाड़ी की टंकी को पूरा भरने से उसमें विस्फोट होने के चांसेज होते हैं.

indian oil petrol fuel tank blast viral इस वायरल मैसेज में आगे कहा गया है कि गाड़ी की टंकी को आधा भरवाने से टंकी में आग लगने की घटना में कमी आ सकती है. इसमें आगे लोगों को सलाह दी गई है कि गर्मियों के मौसम में अपनी गाड़ी की टंकी को एक बार जरूर खोलें, जिससे उसमें बनी गैस बाहर आ जाए और आपका वाहन सुरक्षित रहे.

क्या है इस मैसेज की सच्चाई

indian oil petrol fuel tank blast viral आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर वायरल ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. PIB FactCheck ने इस दावे की पड़ताल करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर नकली है और IOCL ने इस तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया है. पीआईबी फैक्टचेक ने बताया कि गाड़ी को उसकी तय लिमिट तक पूरा भरने में किसी प्रकार की हानि नहीं है.

क्या सच में गाड़ी की टंकी फुल नहीं कराना चाहिए?

indian oil petrol fuel tank blast viral इंडियन ऑयल ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि गाड़ी की टंकी को पूरा नहीं भरवाने से जुड़ा ये दावा पूरी तरह से गलत है. तेल कंपनी ने कहा कि ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी अपनी गाड़ियों को बनाते समय सभी सेफ्टी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी कार का निर्माण करते हैं. ऐसे में उनके द्वारा तय की गई लिमिट तक गाड़ी की टंकी फुल कराने में कोई हानि नहीं है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours