भारतीय रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान दे रहा फ्री खाना, जानिए किसे मिलेगा और क्‍या होगी शर्त

1 min read

नई दिल्ली : Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से सुविधाओं को लेकर लगातार सुधार किया जा रहा है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा दे रहा है। शायद आपको इस बात की जानकारी होगा, अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो यहां जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप मुफ्त भोजन का लाभ उठा सकते हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Indian Railways: फेस्टिवल सीजन में कई स्‍पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से चलाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से ये ट्रेनें दिवाली और छठ के लिए 179 ट्रेनों की शुरुआत की गई है। इस बीच, रेलवे यात्रियों को फ्री फुड की सुविधा दी गई है। हालांकि यह सुविधा केवल दुरंतो एक्सप्रेस, शताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों में उपलब्ध कराई गई है और वह भी दो घंटे ट्रेन लेट होने पर ही सुविधा का लाभ मिलेगा।

Indian Railways: अगर ये ट्रेनें समय से पहुंचती हैं या चलती है तो फ्री फुड का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 2 घंटे या इससे अधिक की देरी से चल रही है तो आप फ्री फुड की डिमांड कर सकते हैं। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्री या तो पूरा भोजन या भोजन के बीच नाश्ता, या नाश्ता या दोपहर का भोजन आदि ले सकते हैं। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा पेय पदार्थ भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Indian Railways

Indian Railways: वहीं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) नई रसोई का निर्माण और पुराने लोगों का रिन्‍यू करके अपनी खाद्य सेवा के बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है। IRCTC कस्‍टमर्स को ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप की भी सुविधा दी जा रही है। इस ऐप की मदद से भी अब आप फुड ऑर्डर कर सकते हैं। यात्रियों को केवल उनके पीएनआर नंबर के साथ भोजन भेजा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours