दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान, रोहित शर्मा अनफिट होने की वजह से बाहर..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे। जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मध्‍य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है।

रोहित शर्मा को वनडे टीम के लिए पूर्णकालिक कप्तान बनाए जाने के बाद से यह भारत का पहला एकदिवसीय असाइनमेंट माना जा रहा था, लेकिन रोहित की बार-बार होने वाली हैमस्ट्रिंग की चोट एक चिंता का विषय बन गई है।

मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि यही एकमात्र कारण है कि हमने उसे उसके पुनर्वसन पर काम करने, उसकी फिटनेस पर काम करने, उसकी मांसपेशियों पर ध्यान रखने के लिए फैसला किया है।” “कोई भी जानबूझकर घायल नहीं होता, यही कारण है कि हमने उसे दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजा क्योंकि हम चाहते हैं कि वह 100% फिटनेस पर वापस आ जाए।  क्योंकि आने वाले समय में महत्वपूर्ण इवेंट और विश्व कप भी आ रहे हैं। 

बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी 2022 को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा फिट न होने की वजह से बाहर हैं और टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours