T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी, सैमसन को नहीं मिला मौका

1 min read
नई दिल्ली:- T20 World Cup: टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है वहीं केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी नहीं हुई है। शमी को स्टैंडबाय में रखा गया है। चोट के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो रही है। करीब करीब वही खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं, जिनके नामों का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था। मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की बैठक में यह फैसले लिए गए।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

टी20 विश्व कप के लिए भी करीब करीब एशिया कप वाली टीम

T20 World Cup:टी20 विश्व कप के लिए करीब करीब वही टीम चुनी गई है, जो एशिया कप में खेल रही थी। आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। रवि बिश्नोई मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन उन्हें स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो गई है। रवींद्र जडेजा चोटिल होेने के कारण टीम से बाहर हैं, उनके बदल अक्षर पटेल को टीम में रखा गया है।

Read More : …क्योंकि ‘कर्म’ ही धर्म है! अस्पताल में मरीज, लंबा जाम : कार छोड़ 3KM दौड़कर ऑपरेशन करने पहुंचा डॉक्टर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
5 बल्लेबाज

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा

2 विकेटकीपर

ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक

2 ऑलराउंडर

हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल

2 स्पिन गेंदबाज

युजवेंद्र चहल, आर अश्विन

4 तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Read More : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, इन विभागों के कर्मचारियों का भी हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची

T20 World Cup: पाक से होगा पहला मैच

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में जुड़ेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours