वृंदावन: Indradev Maharaj Controversial Statement श्रीकृष्ण आराध्या राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने वाले महाशिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि वृंदावन के एक और कथावाचक महामंडलेश्वर ने माता सीता के स्वरूप पर भद्दी टिप्पणी कर बवाल मचा दिया है. वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राधा किशोरी धाम में रहने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने रामलीला में माता सीता और भगवान राम का किरदार निभाने वालों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची और धार्मिक भावनाएं भड़क गई हैं.
Indradev Maharaj Controversial Statement महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने अपनी कथा के दौरान कहा कि रामलीला में जो पात्र भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाते हैं वे सिगरेट शराब पीते हैं. इंद्रदेव यहीं नहीं रुके , उन्होंने आगे कहा कि, हम सबने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.
मच गया बवाल, मांगी माफी
Indradev Maharaj Controversial Statement इंद्रदेव की कथा के इस वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. लोग इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि मामले को बढ़ता देख इंद्रदेव महाराज ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी और कहा कि जो उन्होंने बचपन में देखा उसे ही लोगों को व्यास पीठ से बता रहे थे, उनका लक्ष्य भगवान का अपमान करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
संगठनों में आक्रोश, एफआईआर की मांग Indradev Maharaj Controversial Statement
Indradev Maharaj Controversial Statement हालांकि इंद्रदेव महाराज की माफी से धार्मिक संगठनों के लोग खुश नहीं है और उन्होंने महामंडलेश्वर के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. हरियाणा के साथ ही अन्य संगठनों ने कहा कि महाराज ने पहले भी पैरों पर सतिया और धार्मिक चिह्न बनवाकर धर्म के खिलाफ काम किया है, वहीं अब माता सीता और भगवान राम के स्वरूपों के प्रति बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है. यह माफी के काबिल नहीं है, इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.