INDvsSA: पहले पहुंचे कोहली, बिना ग्लव्स-पैड की बैटिंग

1 min read

अरानी बसु, धर्मशाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला वनडे मैच है। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए जबरदस्त तैयारी की है। बात करें भारतीय टीम की तो उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने की है। खुद कप्तान इस सीरीज में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि मंगलवार धर्मशाला पहुंचने के दो घंटे बाद ही विराट प्रैक्टिस के लिए पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने नेट पर बिना ग्लव्स और पैड्स के प्रैक्टिस किया। इस दौरान तेज गेंदबाजी के बावजूद 10 मिनट तक कोहली ने बल्लेबाजी की। सभी गेंदे उनके बैट के बिल्कुल बीच में आई। ये एक वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था, जिसमें कोहली ने अपनी मौजूदगी से एक जवाब देने की कोशिश की।

बिना ग्लव्स और पैड के उतरे कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की ये सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा काफी खराब रहा। टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज तो जीती लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच ने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के मुकाबले में टीम के प्रदर्शन को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि हमारी नजर टी-20 विश्व कप पर है।

पढ़ें:-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत पर नजर
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हार टीम के लिए झटका जरूर है। भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार को कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय सीरीज महत्वपूर्ण होती है। अगर हम हारते हैं तो आप जानते हैं कि फैन्स और मीडिया कैसे प्रतिक्रिया देती है। अगर टीम मैनेजमेंट की मानें तो उनकी योजना यही है कि टीम इंडिया इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के जरिए एक बार फिर से अपना मनोबल बढ़ा सके। केवल विराट कोहली ही नहीं जसप्रीत बुमराह भी भारत के दूसरे ट्रंप कार्ड हैं। दोनों ने ही मंगलवार और बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

मनोबल बढ़ाने के लिए जीत जरूरी
टीम इंडिया की कोशिश इस सीजन की समाप्ति पर अपना आत्मविश्वास बढ़ाने पर है। भुवनेश्वर कुमार की बातों पर गौर करें तो टी-20 मुकाबले से पहले इस सीरीज में कुछ भी गलत होना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हमारी पूरी कोशिश इस सीरीज को जीतने की है। अगर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो ये हर खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी आईपीएल की ओर बढ़ रहे हैं। हम अपना आत्मविश्वास आईपीएल के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट के लिए भी लेकर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:-

टीम ट्रांजिशन पर पूरा जोर
कोच रवि शास्त्री ने बताया कि अगले दो साल में उनकी टीम का एकदिवसीय और टी-20 मैच के लिए क्या योजना है। केदार जाधव की जगह खाली हुई है, लेकिन हमारी कोशिश टीम में एक बैलेंस बनाने की है जिससे टी-20 के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में टीम मजबूत रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हमारी कोशिश टीम में ट्रांजिशन और खिलाड़ियों की पहचान करने पर है। टीम मैनेजमेंट की कोशिश केएल राहुल की तय रोल देने की है। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में और भी खिलाड़ियों ने मजबूत दावेदारी पेश की। पृथ्वी साव, शुबमान गिल और ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मनीष पांडे में से कौन अंतिम एकादश में शामिल होंगे ये कोई नहीं जानता है।

हमारी पूरी कोशिश सीरीज जीतने की: भुवनेश्वर
ये बेहद शानदार स्थिति होगी अगर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली तीनों का ही बल्ला इस सीरीज में चल जाए। हालांकि, उनके फेल होने की स्थिति में टीम बड़ा लक्ष्य देने में या फिर मिले हुए टारगेट का पीछा करने में कई बार फेल रहती है। शुबमान गिल पिछले चार महीने से टीम के साथ हैं, इसके साथ ही नेट्स पर भी उन्होंने प्रैक्टिस में दोनों दिन अच्छा दमखम दिखाया। साव ने न्यूजीलैंड में तीनों एकदिवसीय और दोनों टेस्ट खेले, उन्होंने बुधवार सुबह में नेट्स पर प्रैक्टिस की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours