IPL: धोनी की टीम में लौटेगा मैच विनिंग प्लेयर! क्या होगी प्लेइंग-XI

दुबईतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स जब मौजूदा टूर्नमेंट में खेलने के लिए यूएई पहुंची तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि लीग के 13 मैचों के बाद वह एक जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर होगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम फिलहाल ऐसी स्थिति में है जहां उम्मीद से उलट शुरुआती प्रदर्शन को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं।

अच्छी बात यह है कि अभी लंबा वक्त बचा हुआ है। ‘विसल पोड़ू’ यलो आर्मी के लिए अब गियर बदलने और शंकाओं को दूर करने का वक्त आ चुका है। दुबई में उसके सामने अब सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में सीएसके से ठीक ऊपर सातवें नंबर पर मौजूद है।

देखें,

हैदराबाद के लिए हालांकि पॉजिटिव बात यह है कि पिछले मैच में उसकी बोलिंग यूनिट ने दम दिखाते हुए तीसरे मैच में टीम की जीत का खाता खोला है। कुल आठ बार का फाइनल खेलने वाली टीम चेन्नै और पूर्व विजेता हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानिए, क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-XI?

ब्रावो और रायुडू के लौटने की उम्मीदसीएसके को टूर्नमेंट के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाने वाले अनुभवी बल्लेबाज के चोटिल होकर अगले दो मैच ना खेल पाने का काफी खामियाजा उठाना पड़ा। अच्छी बात यह है कि रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव से उबर चुके हैं और हैदराबाद के खिलाफ उनके खेलने की उम्मीद है। टीम के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि उसे कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की सेवाएं भी मिल सकती हैं जोकि चोटिल होने के कारण पहले तीनों मैचों से नदारद रहे थे।

संभावित प्लेइंग XI
चेन्नै सुपरकिंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करन, रविंद्र जाडेजा, जोश हेजलवुड/ ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और पीयूष चावला

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours