IPL में कोविड-हीरोज को यूं सलाम करेगी विराट कोहली की टीम

1 min read

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में अब केवल 2 ही दिन बचे हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। इस बीच के कप्तान मीडिया से मुखातिब हुए। यूएई से इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आरसीबी टीम अलग अंदाज में कोविड-हीरोज को सलाम करेगी।

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बार यह लीग खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।

देखें,

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर ‘माई कोविड हीरोज’ लिखा होगा।

इस मौके पर विराट ने कहा, ‘बीते कुछ महीनों में मैंने कोविड हीरोज के बारे में कहानियां सुनीं और जिन्हें सुनकर मैं हैरान रह गया। ये असली चैलेंजर्स हैं जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया और सभी को बेहतर कल के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।’

खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर विराट ने कहा, ‘शुरुआत में खाली स्टेडियम में खेलने की बात सोचकर थोड़ा अजीब लगा था लेकिन इतने प्रैक्टिस सेशन और प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद अब यह फीलिंग थोड़ी कम हो गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours