IPL: शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कोच ने दिए संकेत

1 min read

कोलकाताकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकलम () संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान युवा शुभमन गिल () को कुछ ‘नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी’ सौंपना चाहते हैं। पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी जिससे फ्रैंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसल ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिए कुछ ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया था, क्योंकि दो बार की चैंपियन पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्ले-ऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी।

युवा और बेहद चालाक हैं शुभमन गिलन्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी। वह इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही।’ मैकलम ने कहा, ‘हालांकि वह युवा हैं, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि यह जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो।’

गिल को सौंपेंगे पूरे सत्र के लिए जिम्मेदारीवेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं, लेकिन निचले क्रम में उनका बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सका। मैकलम ने कहा, ‘यह आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है। ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे।’

दिनेश कार्तिक 2018 में बने थे कप्तानदिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले-ऑफ में जगह बनायी थी। कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकलम ने कहा, ‘आपको यह समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा। मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं।’

कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘वह अच्छे हैं और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेते हैं। वह शायद ‘स्टारडम’ रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं और यही डीके का व्यक्तित्व है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह केकेआर फ्रैंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार हैं, वह दो वर्षों में काफी अहम रहे हैं और उन्हें कुछ सफलता भी मिली है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours