IPL-13 का पहला मैच: चेन्नै ने यूं दी मुंबई को मात, डु प्लेसिस और रायुडू का जलवा

1 min read

चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए लेकिन चेन्नै टीम ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने आईपीएल के 13वें सीजन का जीत से आगाज किया। चेन्नै सुपर किंग्स ने UAE में सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। अबु धाबी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में हार झेलनी पड़ी।

IPL-13 के पहले मैच में चेन्नै ने मुंबई को दी मात, डु प्लेसिस और रायुडू का जलवा

चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए लेकिन चेन्नै टीम ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

फाफ डु प्लेसिस की नाबाद फिफ्टी, चौके से दिलाई जीत
फाफ डु प्लेसिस की नाबाद फिफ्टी, चौके से दिलाई जीत

साउथ अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस ने पारी के अंतिम ओवर की लगातार गेंदों पर 2 चौके लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। डु प्लेसिस ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके लगाए और 58 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

अंबाती रायुडू ने लगाई IPL-13 की पहली फिफ्टी
अंबाती रायुडू ने लगाई IPL-13 की पहली फिफ्टी

चेन्नै सुपर किंग्स के अंबाती रायुडू के नाम IPL के 13वें सीजन की पहली फिफ्टी दर्ज हुई। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाया और 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 71 रन बनाए, 48 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। रायुडू और डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।

रायुडू और फाफ डु प्लेसिस ने दी मजबूती
रायुडू और फाफ डु प्लेसिस ने दी मजबूती

अंबाती रायुडू और डु प्लेसिस ने चेन्नै टीम को मजबूती दी और तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। एक समय चेन्नै टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़े और टीम को जीत के बेहद करीब ले गए।

​चेन्नै की खराब शुरुआत
​चेन्नै की खराब शुरुआत

163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नै सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट शुरुआती 2 ओवर में गिर गए। दोनों ओपनर शेन वॉटसन (4) और मुरली विजय (1) सस्ते में पविलियन लौट गए।

​रोहित और डि कॉक ने जोड़े 46 रन
​रोहित और डि कॉक ने जोड़े 46 रन

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (12) और क्विंटन डि कॉक (33) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने 10 गेंदों पर 2 चौके जबकि डि कॉक ने 20 गेंदों पर 5 चौके लगाए। हालांकि, दोनों 48 के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गए।

​सौरभ तिवारी ने दिखाया दम
​सौरभ तिवारी ने दिखाया दम

मुंबई टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।

​सस्ते में लौटे हार्दिक और कायरन पोलार्ड
​सस्ते में लौटे हार्दिक और कायरन पोलार्ड

धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैदान पर खेलते देखने का इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रह थे। हार्दिक ने हालांकि रवींद्र जडेजा की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें जडेजा ने ही फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया। हार्दिक ने 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 14 रन बनाए। कायरन पोलार्ड ने 18 और जेम्स पैटिंसन ने 11 रन का योगदान दिया।

​गिडी का जलवा, जडेजा और चाहर की भी अच्छी गेंदबाजी
​गिडी का जलवा, जडेजा और चाहर की भी अच्छी गेंदबाजी

चेन्नै के पेसर लुंगी गिडी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पेसर दीपक चाहर ने भी 2-2 विकेट लिए। सैम करन और पीयूष चावला को भी 1-1 विकेट मिला।

धोनी पर रहीं नजरें
धोनी पर रहीं नजरें

भले ही मैच दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेला गया, लेकिन टीवी सेट से लेकर लाइव प्रसारण करने वाली ऐप-वेबसाइट पर करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर रहीं। वह 467 दिन बाद मैदान पर उतरे। वह बल्लेबाजी को भी आए लेकिन कोई रन नहीं बनाया और 2 गेंद खेलकर नाबाद लौटे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours