IPL-2018 में नहीं खेल पाए थे स्टार्क, अब बीमा कंपनी से समझौता

1 min read

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर ने 2018 में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग () में नहीं खेल पाने के कारण 15 लाख 30 हजार डॉलर के बीमा भुगतान के मामले में समझौता कर लिया है। वह तब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से नहीं खेल पाए थे। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की खबर के अनुसार, ‘विक्टोरिया काउंटी अदालत में सुनवाई से सिर्फ दो दिन पहले सोमवार को यह समझौता हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘समझौते की शर्तों को जारी नहीं किया गया है जिसके वित्तीय करार भी शामिल है लेकिन कुछ दिनों में इसकी जानकारी अदालत को दी जाएगी।’ स्टार्क को 2018 आईपीएल से पहले केकेआर ने 18 लाख डॉलर (9 करोड़ 40 लाख रुपये) में अनुबंधित किया था लेकिन वह दायें पैर में चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

पढ़ें,

इस लेफ्ट आर्म पेसर ने 10 मार्च 2018 को दावा किया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टूटती हुई पिच पर पैरों के निशान के कारण उबड़ खाबड़ सतह पर गेंदबाजी करने के कारण उनकी दायीं पिंडली में दर्द है। अगले कुछ गेंदबाजी सत्र में हालत और खराब हो गई और तीसरे टेस्ट के दौरान उनके दाएं पैर में फ्रेक्चर हो गया।

स्टार्क ने पिछले साल अप्रैल में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ अदालत की शरण ली थी। बीमाकर्ता ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट में चोट के समय को गलत बताया था। स्टार्क और बीमाकर्ता दोनों ने अदालत में अपने दावों के पक्ष में साक्ष्य मुहैया कराए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours