IPL 2020: चेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स @ दुबई, LIVE अपडेट्स

दुबईतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 7वां मैच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया।

पढ़ें,

दिल्ली की फिफ्टी 7.1 ओवर में पूरीदिल्ली कैपिटल्स के 50 रन 7.1 ओवर में पूरे हुए, जब ओपनर शिखर धवन ने रवींद्र जडेजा के पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जड़ा। फिलहाल पृथ्वी साव (38*) और शिखर धवन (15*) क्रीज पर हैं।

पावरप्ले के बाद दिल्ली 36/0
दिल्ली ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बनाए। पृथ्वी साव 27 और शिखर धवन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

चौके से पृथ्वी ने खोला खाता
दीपक चाहर के पहले ही ओवर में पृथ्वी साव ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया और टीम का खाता खोला। उन्होंने अगली गेंद पर भी चौका लगाया और पहले ओवर में कुल 9 रन बने।

पृथ्वी और शिखर ओपनिंग को उतरे
दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव और अनुभवी शिखर धवन ओपनिंग को उतरे, चेन्नै के लिए पहला ओवर पेसर दीपक चाहर कर रहे हैं।

देखें,

दोनों टीमों में बदलावचेन्नै सुपर किंग्स टीम में एक बदलाव किया गया है और लुंगी गिडी की जगह पेसर जोश हेजलवुड को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली टीम में दो बदलाव हैं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा को और मोहित शर्मा की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई है।

प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे और आवेश खान

चेन्नै सुपर किंग्स – मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (wk / c), सैम करन, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला

धोनी ने पिछले दोनों मुकाबलों में भी टॉस जीता था और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस बार भी धोनी ने ही टॉस जीता और फिर गेंदबाजी का ही फैसला किया।

चेन्नै ने आईपीएल-13 के पहले मैच में रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन में जीत से आगाज किया लेकिन उसे अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours