IPL 2021: मुंबई इंडियंस जीत के बावजूद आईपीएल से बाहर, वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौट ईशान-सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL 2021 में शान से अपनी विदाई ली। वे प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए लेकिन अपने आखिरी मैच को उसी तरह से खेले जिसके लिए वे दुनिया में मशहूर हैं। अबू धाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82*) रनों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन ने 9 विकेट गंवाकर 235 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया और यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया लेकिन प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा।

एमआई की ओर से मिले 236 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद भी हार मानते दिखाई नहीं दी। उन्होंने काफी लड़ने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य एवरेस्ट तरीका था और इससे पार पाना मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने आसान नहीं था तो सनराइजर्स हैदराबाद के एफर्ट के लिए उनकी भी तारीफ बनती है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा के द्वारा तेज शुरूआत के बाद उत्साहित थी लेकिन अनुभवी बोल्ट ने रॉय को 34 रनों पर आउट करके एमआई खेमे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 33 रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों ही खिलाड़ी काफी तेज खेले क्योंकि रॉय ने केवल 21 गेंद ली जबकि शर्मा ने 16 गेंद ली।

उसके बाद इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे मनीष पांडे नंबर तीन बार आए और उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उनको अन्य बल्लेबाजों का उतना अच्छा साथ नहीं मिला क्योंकि मोहम्मद नबी केवल 3 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए जबकि अब्दुल समद केवल 2 रन बनाकर नीशम की गेंद पर चलते बने।

यहां पर प्रियम गर्ग ने अपने कप्तान का साथ दिया लेकिन वे 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए और उसके बाद जिस बल्लेबाज से पावर हिटिंग की उम्मीद थी उसने काफी निराश किया, और यह बल्लेबाज है जेसन होल्डर जो केवल 1 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल का शिकार हुए। इसके बाद राशिद खान 9 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए और फिर बैटिंग करने के लिए साहा का नंबर आया जिन्होंने कूल्टर नाइल पर आउट होने से पहले 2 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours