IPL 2022 Eliminator : एलिमिनेटर में आरसीबी ने तोड़ा हार का सिलसिला, रोमांचक मैच में लखनऊ को हराकर की Qualifier 2 में एंट्री

1 min read

कोलकाता: IPL 2022 Eliminator: आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर (Eliminator) में RCB ने लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ लखनऊ आईपीएल से बाहर हो गई है। अब दूसरे क्वालिफार में आरसीबी 27 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी। कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली। लेकिन उनकी 79 रन की पारी भी LSG को जीत नहीं दिला पाई। उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 45 रन बनाए।

बारिश के बाद लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। रजत पाटीदार के शानदार नाबाद शतक की मदद से पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बोर्ड पर लगा दिए। 207 रनों का स्कोर के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 193 रन ही बना पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी तीन ओवर में 41 रनों की ज़रूरत थी। 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने बॉलिंग की और मैच को पलट दिया। इस ओवर में सिर्फ 8 रन दिए। अगले ओवर में जोश हेज़लवुड ने राहुल को आउट कर मैच बेंगलुरु की झोली में डाल दिया।

रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 54 गेंद में 112 रन बना । पाटीदार ने इस दौरान 11 चौके एवं छह छक्के जड़े। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन और विराट कोहली ने 25 रन बनाए। पाटीदार पहले अनकैप्ड खिलाड़ बन गए हैं, जिन्होंने प्लेआफ में आकर शतक ठोका है। पाटीदार और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की अविजित साझेदारी की।

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
IPL 2022 Eliminator:  आखिरी ओवर में लखनऊ सुपरजाएंटस को जीत के लिये 24 रनों की दरकार थी, जिसे बचाने के लिये हर्षल पटेल गेंदबाजी करने आये। दुष्मंता चमीरा ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को रोमांचक जरूर बनाया लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन का पीछा कर रही लखनऊ की टीम सिर्फ एक रन ही जोड़ सकी और 14 रनों से हार गये। इसके साथ ही आरसीबी की टीम ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours