IPL 2022 PBKS vs CSK : आईपीएल ​इतिहास में पहली बार, CSK की लगातार तीसरी हार, PBKS ने 54 रनों से दी मात

1 min read

[lwptoc]

IPL 2022 PBKS vs CSK : आईपीएल 2022 में रविवार के मैच में एक बार फिर रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की इस आईपीएल में ये लगातार तीसरी हार है। आज तक आईपीएल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सीएसके को तीन मैच लगातार हार झेलनी पड़ी हो।

चेन्नई की खराब बल्लेबाजी 

181 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में 126 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से केवल शिवम दुबे (57 रन) के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए, तो दूसरा कोई बल्लेबाज 23 रन से आगे नहीं बढ़ पाया। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। तीन बल्लेबाज तो खाता तक खोलने में नाकाम रहे।

Read More : महिला ने अपने भतीजे के साथ किया सेक्स, उड़ गए होश जब पता चला चाची तो है HIV संक्रमित

धोनी समेत इन बल्लेबाजों ने किया निराश 

IPL 2022 PBKS vs CSK : लगातार विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन पर खरा नहीं उतर सके। धोनी की पारी भी काफी धीमी रही। उन्होंने 28 गेंदों का सामना कर मात्र 23 रन बनाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा (13 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन), मोइन अली (0), अंबाती रायुडू (13 रन), रवींद्र जडेजा (0), ड्वेन ब्रावो (0) और प्रिटोरियस (8 रन) ने बल्ले से निराश किया।

MS Dhoni (Photo: IPL)

पंजाबी शेरों की धमाकेदार गेंदबाजी 

बल्लेबाजी में कमाल दिखाने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। फिफ्टी जमाने वाले लियाम लिविंग्स्टन ने गेंदबाज में हाथ दिखाते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्पिनर राहुल चाहर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वैभव अरोरा भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और ओडेन स्मिथ 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Punjab Kings- India TV Hindi

लिविंग्स्टन का पहला आईपीएल अर्धशतक: 

IPL 2022 PBKS vs CSK : लियाम लिविंग्स्टन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 181 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इस पारी के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर लिविंग्स्टन, जिन्होंने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में ही 60 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाए। यह उनका आईपीएल इतिहास का पहला अर्धशतक रहा।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पंजाब टीम 

पंजाब की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर ओपनर शिखर धवन रहे, जिन्होंने 24 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना असर नहीं छोड़ पाया। लिविंग्टन जब खेल रहे थे तो एक समय लग रहा था कि पंजाब का स्कोर 200 प्लस जा सकता है। लिविंग्स्टन के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर बेअसर रहे और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा भानुका राजापाक्षा (9 रन), शाहरुख खान (6 रन), ओडेन स्मिथ (3 रन) और राहुल चाहर (12 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours