CSK vs GT : माही हैं तो मुमकिन है… गुजरात को हराकर रिकॉर्ड10वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, महज एक जीत दूर पांचवां खिताब

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः Chennai Super Kings into finals –महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी करिश्माई कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। 16वें सीजन में मंगलवार रात क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा। जीत के लिए जरूरी 173 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 157 रन पर सिमट गई। राशिद खान (16 गेंद में 30 रन) एकबार फिर अकेले लड़ते दिखे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वैसे गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है। लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 26 मई को गुजरात की टक्कर होगी। जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी।

Chennai Super Kings into finals

Chennai Super Kings into finals 2008 में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में हराया था, इसके बाद से टीम ने 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल तक जगह बनाई। नौ में से चार फाइनल जीते तो पांच बार टीम रनरअप रही।

आखिरी ओवर में आया फैसला

Chennai Super Kings into finals 20वें ओवर में गुजरात को जीतने के लिए 27 रन चाहिए थे। चेन्नई की जीत यहां से तय हो चुकी थी क्योंकि खतरनाक लग रहे राशिद खान 19वें ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार हो गए। गुजरात के लिए इन फॉर्म शुभमन गिल ने 38 गेंद में सर्वाधिक 42 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, महिश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। 14वें ओवर में धोनी का दीपक चाहर को बोलिंग पर लगाना और स्लो कटर में शुभमन गिल का शिकार करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, उस वक्त तक मैच खुला हुआ था। गुजरात टाइटंस 13 ओवर में 88 रन बना चुकी थी। 42 गेंद में 85 रन की दरकार थी।

CSK के लिए गायकवाड़ रहे हीरो

Chennai Super Kings into finals टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 60 रन, साच चौके, एक छक्का) के बूते सात विकेट पर 172 रन बनाए। डेवोन कॉनवे (34 गेंद में 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई। मिडिल ओवर्स में अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) ने निराश किया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद में 22 रन बनाकर फिनिश किया। महेन्द्र सिंह धोनी से छक्के की उम्मीद लगाए प्रशंसकों को निराशा हुई। वह एक रन बनाकर मोहित का दूसरा शिकार बने। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो जबकि दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours