IPL 2023 : DC हो सकती है आईपीएल से बाहर, प्लेऑफ में बने रहने के लिए करना होगा ये काम

1 min read

Delhi Capitals may be out of IPL 2023 : नई दिल्ली। IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर नहीं कर पाई। टीम को शुरुआती पांच मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने अगले दो मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को 9 रनों हार झेलनी पड़ी। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आईपीएल 2023 के शुरुआत में जरूर कप्तान वॉर्नर ने कई शानदार अर्धशतक लगाए थे, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन निकलनाम मुश्किल हो गए हैं।

 

DC के लिए मुश्किल हुई राह

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 में अभी तक 8 मैचों में से 6 मुकाबले हार चुकी है और उसने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। उसके रेट रन रेट माइस 0.898 है। अब टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बाकी बचे 6 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ताकि उसका नेट रन रेट भी बढ़ जाए। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। दिल्ली की टीम के लिए अगले 6 मैच लगातार जीतना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दिल्ली की टीम आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी। जहां उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया था। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्यओं से भी जूझ रही है। कमलेश नगरकोटी चोटिल होकर आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours