IPL 2023, GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 56 रनों से हराया, मोहित शर्मा ने लिए 4 विकेट

1 min read

IPL 2023 GT vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच को गुजरात ने बड़ी आसानी से जीत लिया है। गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया। यह गुजरात की लखनऊ पर लगातार चौथी जीत है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने  खड़ा किया 227 रनों का बड़ा स्कोर

IPL 2023 GT vs LSG :  पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 227 रन बनाए हैं। शुभमन गिल अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 94 रन की पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। अपनी पारी के दौरान गिल ने 7 छक्के और दो चौका लगाया। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 51 बॉल पर 94 रन की पारी खेली। दोनों ने 74 बॉल पर 142 रन की साझेदारी की। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

IPL 2023 GT vs LSG : 

IPL 2023 GT vs LSG :  इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान कृणाल पांड्या के हाथों में थी। टीम के रेगुलर कप्तान केएल राहुल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (C), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (WK), स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours