IPL 2023 MI vs RCB : सूर्यकुमार यादव ने 5वें गियर में मुंबई को दिलाई जीत, आरसीबी का हुआ सूर्यास्त, टॉप-3 में पहुंची मुंबई..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-IPL 2023 MI vs RCB :मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में छठी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है. वहीं, आरसीबी के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए. मुंबई ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 2023 MI vs RCB : मुंबई की अच्छी शुरुआत

IPL 2023 MI vs RCB : 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही. ईशान किशन ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए, वहीं दूसरे छोर पर रोहित शर्मा खामोश रहे. 5वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने रोहित शर्मा को एलबीडल्यू आउट किया. हालांकि रोहित इस फैसले से नाखुश नजर आए. मुंबई के कप्तान ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया.

सूर्या की तूफानी पारी

IPL 2023 MI vs RCB : 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई को तीसरा झटका लगा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलकर कैच आउट हुए. अपनी इस पारी में स्काई ने 7 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए. विजयकुमार वैशाक ने आरसीबी को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. अगली ही गेंद पर टिम डेविड भी मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. उनका खाता तक नहीं खुला. नेहाल वढेरा 34 गेंदों पर 52 रन और कैमरून ग्रीन 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट ने बनाया 1 रन

IPL 2023 MI vs RCB : इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इनफॉर्म विराट कोहली 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत भी फेल रहे. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. रावत ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए. फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई.

फाफ-मैक्सवेल की शतकीय साझेदारी

IPL 2023 MI vs RCB : 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल नेहाल वढेरा को कैच थमा बैठे. मैक्सी ने 33 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. 14वें ओवर में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. कुमार कार्तिकेय ने महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया. लोमरोर ने आज 3 गेंदों पर 1 रन बनाया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन ने कप्तान फाफ को पवेलियन भेजा. फाफ ने 41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 65 रन बनाए. 19वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच आउट हुए. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर नेहाल वढेरा ने उनका कैच लपका. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours