IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल में 2 छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों ने मारी एंट्री, CSK ने इस धुरंधर पर लगाया दांव

1 min read

रायपुर। IPL 2023 Mini Auction : IPL के 16वें सीजन के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को हुए ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के दो क्रिकेट स्टार किसी न किसी टीम में शामिल हुए हैं. पहले सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब और दूसरे अजय मंडल को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि राज्य से कुल 9 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन 2 का ही चयन हो पाया.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

किंग्स इलेवन पंजाब के हुए हरप्रीत सिंह भाटिया

IPL 2023 Mini Auction : छत्तीसगढ़ में सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस से दोगुने कीमत यानी 40 लाख रुपए में बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है. हरप्रीत इससे पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट की टीम में रहते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. बतौर छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी IPL में ये उनकी पहली एंट्री हैं.

हरप्रीत सिंह भाटिया की खास बात

IPL 2023 Mini Auction : हरप्रीत सिंह भाटिया ने अब तक टी-20 के 77 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 2202 रन जड़े, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं. हरप्रीत सिंह अपने टी-20 कैरियर में सबसे बेस्ट 92 रनों की नाबाद पारी खेली है. अभी उनका स्ट्राइट रेट- 124.54 चल रहा है. वो पहले भी IPL में दो टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. सायद इसी कारण उन्हें पंजाब ने बेस प्राइज से डबल रेट पर अपने पास बुलाया है.

नौ खिलाड़ी हुए थे शार्टलिस्ट :

IPL 2023 Mini Auction : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए शार्टलिस्ट भारतीय खिलाड़ियाें में पहली बार छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा नौ खिलाड़ियों के नाम शामिल किया गया था. इसमें 19 वर्षीय आयुष पांडेय, रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, शशांक सिंह, अमनदीप खरे, अजय मंडल, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, रवि किरण, सुमित रुईकर के नाम आइपीएल नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए थे. बता दें कि प्रदेश के रणजी और अंडर-25 आयु वर्ग के 30 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए बीसीसीआइ में फार्म भरे थे, जिसमें से बीसीसीआइ ने नौ को शार्टलिस्ट किया गया था.

IPL 2023: छत्तीसगढ़ सीनियर टीम के कप्तान हरप्रीत पंजाब और आलराउंडर अजय चेन्नई टीम में शामिल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours