IPL 2023: चेन्नई में आज मैच नहीं खेलेंगे धोनी? मुकाबले से चंद घंटे पहले सामने आया बड़ा अपडेट

1 min read

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. धोनी फिलहाल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह आज खेले जाने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

धोनी की चोट पर आया बड़ा अपडेट

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : IPL 2023 के पहले मैच के दौरान गुजरात की पारी में विकेटकीपिंग करते समय एमएस धोनी चोटिल हो गए थे. एमएस धोनी इस दौरान काफी दर्द में दिखाई दिए थे. दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए दीपक चाहर आए.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : इस ओवर में धोनी ने डाइव लगाकर चौका रोकने की कोशिश की थी. वह डाइव लगाने के चक्कर में घुटना चोटिल भी हो गए. वह दर्द से कहराते हुए नजर आए. जिसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और उनका इलाज हुआ था. हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी दिखाई दे सकते हैं.

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : सीएसके के अधिकारी ने कही ये बात 

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : सीएसके के अधिकारी ने धोनी की चोट पर अपडेट देते हुए इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘वह बिल्कुल ठीक है. कोई चिंता नहीं है. एमएस घुटने की चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और कोई कारण नहीं है कि उन्हें लखनऊ के खिलाफ शुरुआत नहीं करनी चाहिए. धोनी और पूरी टीम चेपॉक में खेलने के लिए उत्साहित है.’

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में मिली थी हार 

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG : चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में एमएस धोनी की चोट से साथ-साथ एक और बड़ा झटका लगा था. टीम को सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया था. चेन्नई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.

MS Dhoni Fit For CSK vs LSG

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours