IPL 2023 Orange & Purple Cap: रनों के मामले में डेवोन कॉनवे से आगे निकले विराट कोहली, जानें कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप का सरताज?

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 : Orange Cap & Purple Cap Holder विराट कोहली  की शतकीय पारी और कप्तान फाफ डुप्लेसी की अर्धशतकीय पारी के दम से आरसीबी को विशाल जीत मिली। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में मिली जीत के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में क्या बदलाव हुआ है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए?

IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप के किंग है फाफ डुप्लेसी

IPL 2023 : Orange Cap & Purple Cap Holder  आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के सिर ऑरेंज कैप सजी हुई है। डुप्लेसी ने 13 मैचों में इस सीजन अब तक 702 रन बना लिए हैं। वहीं, शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान  पर काबिज हैं। गिल ने 13 मैचों में अब 576 रन कूट लिए हैं।

IPL 2023 : Orange Cap & Purple Cap Holder

IPL 2023 : Orange Cap & Purple Cap Holder  यशस्वी जायसवाल 575 रन बनाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। चौथे स्थान पर विराट कोहली पहुंच चुके हैं, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली और डेवोन कॉनवे से आगे निकल गए। किंग कोहली ने अब तक 13 मैच खेलते हुए 538 रन बना लिए हैं। 498 रन जड़कर पांचवें स्थान पर डेवोन कॉनवे मौजूद हैं।

Orange Cap & Purple Cap Changes After RCB Beat SRH IPL 2023

IPL 2023 Purple Cap: मोहम्मद शमी के सिर सज रही है पर्पल कैप

IPL 2023 : Orange Cap & Purple Cap Holder  पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर है। शमी ने आईपीएल 2023 में अभी तक 13 मैच खेलते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद खान भी 23 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 20 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी के मोहम्मद सिराज इस मामले में 17 विकेट के सात 8वें स्थान पर हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours