IPL 2023: सेंचुरी जड़कर यशस्वी जायसवाल ने ऑरेंज वहीं तुषार देशपांडे ने पर्पल कैप पर किया कब्जा, देखें और कौन-कौन है दावेदार

1 min read

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस अब काफी दिलचस्प देखने को मिल रही है. इस समय ऑरेंज कैप लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल ने फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान हासिल कर लिया है. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तुषार देशपांडे ने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.

IPL 2023 यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 62 गेंदों में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के साथ ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. अब यशस्वी के नाम पर 9 पारियों में 428 रन दर्ज हैं, जबकि फाफ 422 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

IPL 2023 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डीवोन कॉनवे 414 रनों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर सीएसके के ही रुतुराज गायकवाड़ 354 रनों के साथ इस समय काबिज हैं. इसके अलावा 5वें नंबर पर शुभमन गिल 333 रनों के साथ हैं.

तुषार ने अर्शदीप को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप रेस में निकले आगे

IPL 2023 पंजाब किंग्स के खिलाफ तुषार देशपांडे से गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन भले ही देखने को ना मिला लेकिन वह इस मैच में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. इसी के साथ अब तुषार के नाम पर 9 मैचों में 21.71 के औसत से 17 विकेट हासिल करने के साथ पर्पल कैप लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

IPL 2023

IPL 2023 इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अब 9 मैचों में 15 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर मोहम्मद सिराज और राशिद खान हैं, जिसमें दोनों अब तक 14-14 विकेट अपने नाम किए हैं. 5वें नंबर पर अब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं, जो 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.

 

ऑरेंज कैप List

Rank Player Team Runs Matches
1 फाफ डु प्लेसिस Bangalore 422 8
2 विराट कोहली Bangalore 333 8
3 डेवोन कॉनवे Chennai 322 8
4 ऋतुराज गायकवाड़ Chennai 317 8
5 डेविड वॉर्नर Delhi 306 7

 

पर्पल कैप

Rank Player Team Wickets Matches
1 मोहम्मद सिराज Bangalore 14 8
2 राशिद खान Gujarat 14 7
3 अर्शदीप सिंह Punjab 14 8
4 तुषार देशपांडे Chennai 14 8
5 वरुण चक्रवर्ती Kolkata 13 8

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours