
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। यह लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बना ली है, जबकि पहले क्वालिफायर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर हराकर मुंबई इंडियंस की टीम पूरे जोश में है। इस मुकाबले का असर पर्पल कैप की रेस पर भी पड़ा है।
पीयूष चावला को 1 स्थान का फायदा
IPL 2023 Purple Cap: पीयूष चावला अब पर्पल कैप की रेस में 21 विकटों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट निकाला था। इस लीग में खेले गए अब तक 72 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर बने हुए हैं।
IPL 2023 Purple Cap:राशिद और मोहम्मद शमी के बीच रोचक जंग
IPL 2023 Purple Cap: ऑरेंज कैप के लिए गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके साथ राशिद खान के बीच रोचक जंग देखने को मिल रही है। शमी जहां 26 विकटों के साथ टॉप पर हैं तो वहीं राशिद ने इस सीजन अब तक उनसे एक कम 25 विकेट चटकाए हैं।
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
26- मोहम्मद शमी (GT) मैच 15
25- राशिद खान (GT), मैच 15
21- पीयूष चावला (MI) मैच 14
21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 14
21- तुषार देशपांडे (CSK) मैच 15