IPL 2023: किंग कोहली का शतक भी नहीं दिला पाया RCB को प्लेऑफ का टिकट, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा चोकर्स का मजाक

1 min read

RCB Chockers trolled गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया. विराट कोहली का शतक भी इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाया. गुजरात टाइटंस ने जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया तो मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मार ली.

कोहली का शतक भी नहीं दिला पाया RCB को प्लेऑफ का टिकट

RCB Chockers trolled 16 साल से आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथ एक बार फिर खाली हाथ रह गए. विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल की पारी भारी पड़ गई, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर उसकी IPL के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी. उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी. आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया.

RCB Chockers trolled सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा चोकर्स का मजाक 

RCB Chockers trolled गुजरात टाइटंस का लीग चरण में टॉप पर रहना पहले ही तय हो गया था. उसने 20 अंकों के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया. वह मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा जबकि मुंबई इंडियंस का सामना बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा. आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती रही. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है. इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए.

दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की

RCB Chockers trolled गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं. उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. इससे गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली ने अपनी शतकीय पारी से क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours