IPL 2023 RCB Vs LSG: आरसीबी ने लिया बदला, लखनऊ को घर में घुसकर हराया, 18 रन से जीता मैच..

1 min read

RCB Vs LSG लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत हासिल कर ली है। आरसीबी ने 18 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। 127 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 108 के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। आरसीबी ने इसके साथ ही इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल की।

लखनऊ की खराब शुरुआत

RCB Vs LSG 127 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को अनुज रावत के हाथों कैच आउट करा दिया। काइल मेयर्स अपना खाता खोलने में भी सफल नहीं हो सके। इसके बाद लखनऊ की तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

पावरप्ले में ही गंवा दिए 4 विकेट

RCB Vs LSG लखनऊ ने रनों का पीछा करते हुए शुरुआती छह ओवर में ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने क्रुणाल पांड्या को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई। वानिंदु हसरंगा ने दीपक हुड्डा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया। लखनऊ ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए।

आरसीबी ने बनाए थे 126 रन

RCB Vs LSG टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एक बार फिर टीम के लिए अहम रन बनाने का काम किया। अमित मिश्रा ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजने का काम किया।

कोहली-फाफ की बेहतरीन शुरुआत

RCB Vs LSG इस सीजन में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उसकी ओपनिंग जोड़ी रही है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बाद आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

RCB Vs LSG प्लेसिस ने बनाए 44 रन

RCB Vs LSG बल्लेबाजी के लिए इस मुश्किल पिच पर प्लेसिस ने एक छोर से टीम को संभालने का काम किया। उन्होंने 40 गेंदों में 44 रन बनाने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका और एक छक्का निकला। प्लेसिस के अलावा विराट कोहली ने भी टीम के लिए जरूरी 31 रन बनाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours