KL Rahul injured: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बतौर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस मुकाबले में वापसी की है। इससे पहले खेले गए तीन मुकाबलों में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली थी।
KL Rahul injured केएल राहुल को लगी चोट
KL Rahul injuredरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए। मार्क्स स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डुप्लेसिसि ने बाउंड्री लगाया। जिसे रोकने के प्रयास में केएल राहुल चोटिल हो गए। केएल राहुल मैदान पर ही लेट गए, जिसके बाद उनके आस-पास फिजियो और खिलाड़ियों की भीड़ लग गई ।
Get well soon champ #LSGvsRCB #KLRahul𓃵 #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/jBXlavUrTc
— HK❤️ (@H_Kingvk18) May 1, 2023
मैदान से बाहर जाना पड़ा
KL Rahul injured केएल राहुल की चोट गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत फीजियो द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की हेल्थ को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी स्टेडियम में नजर आईं।
He Looks Seriously injured
Wishing Speedy Recovery KL Rahul #RCBvLSG #LSGvsRCB pic.twitter.com/ap3130qJAh
— Pandu Raj (@CSKianPanduRaj) May 1, 2023
टेंशन में दिखीं अथिया
KL Rahul injured केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अथिया शेट्टी टेंशन में नजर आई। अथिया के चेहरे पर एक मायूसी दिखाई दे रही थी और उनकी आंखें केएल राहुल की तरफ ही देख रही थी। अथिया शेट्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। केएल राहुल को सपोर्ट करने अक्सर अथिया स्टैंड में दिखाई पड़ती है।
https://twitter.com/CharanSmoki/status/1653040771266912256
दर्द में नजर आए राहुल
KL Rahul injured चोट लगने के बाद केएल राहुल ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। दो खिलाड़ियों ने मिलकर केएल राहुल को खड़ा किया। इसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया। केएल राहुल की गैर मौजूदगी में क्रुणाल पंड्या लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। क्रुणाल ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी भी की।’
In an effort to save the boundary, KL Rahul hurt his right leg.
Hope he joins the field soon for his team.
📸: JioCinema#KLRahul #AthiyaShetty pic.twitter.com/uorO72RQJe
— BetBarter (@BetBarteronline) May 1, 2023