IPL 2023: शुभमन गिल का तीसरा शतक, एक पारी में बनाए पांच रिकॉर्ड, गेल-वॉटसन समेत पांच खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-Shubman Gill Records आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इस सीजन में उन्होंने तीसरी बार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। गिल ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल के प्लेऑफ मैच में यह संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक था। गिल से पहले ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2014 के फाइनल मैच और पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मैच में भी 49 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया था।

Shubman Gill Records गिल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। वह ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 23 साल 260 दिन की उम्र में आईपीएल के किसी प्लेऑफ मैच में शतकीय पारी खेली है।

Shubman Gill Records गेल और वॉटसन को पीछे छोड़ा

Shubman Gill Records आईपीएल 2023 में यह गिल का तीसरा शतक था। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गिल तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने 2016 और जोस बटलर ने 2022 आईपीएल में चार-चार शतक लगाए थे। गिल ने इस मामले में शेन वॉटसन और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल, हाशिम अमला, शेन वॉटसन, शिखर धवन और लोकेश राहुल एक सीजन में दो शतक लगा चुके हैं। इस सीजन विराट कोहली भी लगातार दो शतक लगा चुके हैं।

एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

Shubman Gill Records शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतक लगाते हुए 973 रन बनाए थे। वहीं, जोस बटलर ने पिछले सीजन में चार शतक की मदद से 863 रन बनाए थे। 2016 में डेविड वॉर्नर भी 848 रन बना चुके हैं।

प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेली

Shubman Gill Records शुभमन गिल ने इस मैच में 60 गेंद में 129 रन बनाए। आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में यह सबसे बड़ी पारी थी। इससे पहले प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी वीरेन्द्र सहवाग ने खेली थी। सहवाग ने आईपीएल 2014 में पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ 122 रन बनाए थे। गिल की शानदार पारी के चलते गुजरात की टीम तीन विकेट पर 233 रन बनाने में सफल रही। यह गुजरात की टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, मुंबई के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। गिल ने इस पारी में 10 छक्के लगाए और प्लेऑफ मुकाबले में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा के नाम था, जिन्होंने 2014 आईपीएल के फाइनल में कोलकाता के खिलाफ आठ छक्के लगाए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours