IPL 2023: SRH vs RR: युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को बुरी तरह धोया

1 min read

IPL 2023: SRH vs RR Match Result: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए राजस्थान ने 72 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 5 विकेट पर 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट पर 131 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

IPL 2023: SRH vs RR Match Result:  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला गलत साबित हो गया। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करते हुए रॉयल्स को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे।

IPL 2023: SRH vs RR Match Result राजस्थान के तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

IPL 2023: SRH vs RR Match Result:  जोस बटलर ने अपना अर्धशतक 20 गेंदों में ही पूरा कर दिया। इसके बाद वह 22 गेंदों में 54 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह 37 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन ने भी धमाका किया और हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 32 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए फजलहक फारुखी और टी नटराजन ने 2-2 विकेट झटके।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

चहल ने की शानदार गेंद 

IPL 2023: SRH vs RR Match Result:  जवाब में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरुआत रही। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को ट्रेंट बोल्ट ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। यहां से स्थिति लगातार खराब होती चली गई। मयंक अग्रवाल ने 27 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का दबाव सहन करने में नाकाम रहे। अंत में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 का स्कोर बना पाई और 72 रन से मैच हार गई। चहल ने 4 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट कप दो विकेट मिले।

SRH vs RR Highlights, IPL 2023: Chahal's four-wicket haul helps Rajasthan  to easy 72-run win vs Sunrisers | Hindustan Times

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours