रायपुर में IPL सट्टे की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 13 सट्टेबाज गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से ऑपरेट करते थे सट्टा बाजार

1 min read

रायपुर। IPL betting in raipur : IPL मैच के शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं । राजधानी रायपुर में भी चौकों छक्कों पर बोली लगाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसी बीच पुलिस ने आईपीएल सट्टे की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक बड़े खाईवाल गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार्रवाई तेलीबांधा और आजाद चौक थानों में की गई है।

Read More : महंगाई का तगड़ा झटका : एलपीजी सिलेंडर आज से 250 रुपये महंगा, चेक करें अपने शहर का रेट..

दरअसल, रायपुर की क्राइम एंड साइबर यूनिट को इनपुट मिला जिसके आधार पर तेलीबांधा के स्काई गार्डन कॉलोनी और रामसागर पारा के एक मकान पर छापा मारा गया। जब यहां पुलिस की टीम पहुंची तो सट्टेबाजों का जमघट लगा था। क्रिकेट टीम के रनों , बैट्समैन की परफॉर्मेंस और विकेट के आधार पर बोली लगाकर सट्टेबाजी का धंधा चलाया जा रहा था।

Read More : ब्वॉयफ्रेंड हो या हसबैंड, लड़कियां कभी किसी को नहीं बतातीं अपने ये 5 सीक्रेट्स!

IPL betting in raipur :  बताया जा रहा है कि हाईटेक मशीन के जरिए सट्टा खिलाया जा रहा था। इसके जरिए एक साथ 20 लोगों को ऐड किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी आईपीएल सट्टा के दौरान सक्रिय रहते हैं। इन 13 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 47 हजार रुपए कैश सहित 4 एलईडी टीवी, प्रिंटर मशीन, 69 मोबाइल और सट्टा मशीन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 LED TV, प्रिंटर मशीन, 69 मोबाइल, सट्टा मशीन जब्त की है इसके साथ ही आरोपियों से 47 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours