IPL LIVE स्कोर & अपडेट्स- राजस्थान vs पंजाब: देखें इस मैच के पल-पल का हाल

शरजाह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आमने-सामने हैं। इस लीग का यह 9वां मैच है, जो शारजाह में खेला जा रहा है। और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर है।

11 ओवर बाद 120 रन
11 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां अभी तक लाचार नजर आ रही है। पंजाब के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने उनके किसी भी गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया है। मयंक 36 गेंद पर 76 पर पहुंच चुके हैं और वह अपने शतक की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं।

मयंक ने छक्का जड़कर पूरी की हाफ सेंचुरी

8.1 ओवर- सिक्स! अपनी पारी की 26वीं गेंद पर छक्का जड़कर मयंक ने पूरी की फिफ्टी। पारी में जड़े 4 चौके और 5 छक्के।

पावरप्ले में पंजाब ने बनाए 60 रन
राहुल (26*) और मयंक (29*) की जोड़ी ने किंग्स को रॉयल शुरुआत देते हुए 60 रन जोड़ लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना कोई जोखिम उठाए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अंकित राजपूत के दूसरे ओवर से 17 रन
5 ओवर बाद पंजाब की टीम ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल मयंक अग्रवाल (28*) और केएल राहुल (25*) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब का स्कोर 58/0

जोफ्रा आर्चर को राहुल ने लगातार जड़े 3 चौके
मैच के चौथे ओवर में अपना पहला ओवर फेंकने आए जोफ्रा आर्चर का केएल राहुल ने शानदार स्वागत किया। उन्होंने उनकी पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़े।

3 ओवर बाद किंग्स की टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन जोड़ लिए हैं। केएल राहुल ने अभी तक अपने हाथ नहीं खोले हैं और उन्होंने अभी तक कोई चौका या छक्का नहीं जड़ा है। दूसरी ओर उनके साथी मयंक अग्रवाल 1 चौका और 2 छक्के जमा चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान () ने यहां टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। रॉयल्स की टीम दो बदलाव के साथ इस मैच में उतरी है। आज अंकित राजपूत और जोस बटलर को मौका मिला है।

केएल राहुल ने कहा कि वह टॉस हारकर भी परेशान नहीं हैं और उनकी योजना पिछले मैच की तरह यहां बड़ा स्कोर करने पर होगी। पंजाब की टीम इस मैच में बिना किसी बदलवा के उतरी है।

प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (C), संजू सैमसन (WK), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत, अंकित राजपूत

किंग्स इलेवन पजाब: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन

लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में उसने शानदार वापसी की और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन के बड़े अंतर से हराया।

संभावित एकादश राजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकत किंग्स इलेवन पंजाब केए राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉर्टेल, मुरुगन अश्विन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours