IPL 2023 में इस खिलाड़ी की ‘बैकगेट एंट्री’ ने मचाई सनसनी, नीलामी में रहे थे अनसोल्ड

1 min read
Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2023 से ठीक पहले अपनी टीम में एक बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है। चोटिल भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के विकल्प को लेकर कई दिनों से चर्चा थी लेकिन अब टीम की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है कि टूर्नामेंट के 16वें सीजन में संदीप शर्मा टीम का हिस्सा बनेंगे।
Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today
Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के लिये राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेने को तैयार हैं। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा सर्जरी कराने के कारण क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट ले चुके संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

संदीप शर्मा को कितने में खरीदा?

Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सत्र में रॉयल्स के लिये खेलेंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है।” इसमें कहा गया, “संदीप को 50 लाख रूपये की बेस कीमत पर खरीदा गया है। वो टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से है जिसने दस सत्र में 100 से अधिक विकेट लिये हैं।”

<

/div>

Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna कौन हैं संदीप शर्मा?

Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna राजस्थान की आईपीएल टीम में शामिल हुए संदीप शर्मा 29 साल के हैं। वो पंजाब के पटियाला से आते हैं। संदीप दाएं हाथ के मध्यम-तेज गति के गेंदबाज हैं। आईपीएल में उनका सफर 2013 में शुरू हुआ था जब वो पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे। उसके बाद वो पंजाब के साथ 2017 तक रहे। फिर 2018 से 2021 के बीच वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे। जबकि 2022 में वो एक बार फिर पंजाब किंग्स से जुड़ गए थे।
IPL 2023: Sandeep Sharma Replaces Prasidh Krishna At Rajasthan Royals

Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna

Sandeep Sharma Replace Prasidh Krishna फिर 2023 की नीलामी में उनको किसी ने नहीं खरीदा और अब राजस्थान रॉयल्स में उनकी पिछले दरवाजे से एंट्री (बैकगेट एंट्री) हो चुकी है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 161 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 2 मैच 2015 में खेले थे, जहां वो सिर्फ 1 विकेट ले सके थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours