IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम

1 min read

IPL Top Moments: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. चैंपियन का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई. धोनी ट्रॉफी जीतने के बाद खास लोगों के साथ जश्न मनाते हुए देखे गए.

IPL Top Moments एमएस धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे फैंस के प्यार को देखते हुए अगला सीजन भी खेलने की कोशिश करेंगे. आईपीएल 2023 का समापन हो गया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. फाइनल में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम से 5 विकेट से हराया.

IPL Top Moments महेंद्र सिंह धोनी हमेशा कुछ खास करने के लिए जाने जाते हैं. बतौर कप्तान 5वीं ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अंबाती रायुडू को ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर बुलाया. रायुडू ने फाइनल से पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस दौरान रवींद्र जडेजा भी साथ में थे. जडेजा ने ही अंतिम 2 गेंद पर छक्का और चौका जड़कर चेन्नई को चैंपियन बनाया.

IPL Top Moments एमएस धोनी ने ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने के दौरान बेटी जीवा के अलावा अन्य खिलाड़ियों के बच्चों को बुलाया और उनके हाथों में ट्रॉफी दे दी. यह बेहद भावुक कर देने वाला पल था. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने जैसे ही टीम को जीत जीत दिलाई, स्टेडियम में मौजूदा पत्नी रीवाबा की आंखों से आंसू निकल आए. बाद में जडेजा और रीवाबा गले भी मिले.

IPL Top Moments अंबाती रायुडू का यह ओवरऑल छठा आईपीएल खिताब है. वे रोहित शर्मा के साथ सबसे अधिक टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं. मैच में उन्होंने भी 8 गेंद पर महत्वपूर्ण 19 रन बनाए. ट्रॉफी के साथ संन्यास लेते हुए उनकी आंखों से भी आंसू निकल आए. वे सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुके हैं.

IPL Top Moments पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अभी इंग्लैंड में हैं. जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने आईपीएल का खिताब 5वीं बार जीता. उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई देने में देर नहीं की. उन्होंने लिखा कि रवींद्र जडेजा क्या खिलाड़ी हैं. सीएसके और धोनी को बधाई. साथ में उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई.

IPL Top Moments रवींद्र जडेजा ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा पर विजयी चौका लगाया. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 27 विकेट झटके. जैसे ही सीएसके जीती गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित को गले लगा दिया और वे उन्हें सांत्वना दे रहे थे. पिछले सीजन में मोहित नेट बॉलर थे. ऐसे में उनकी वापसी बेहतरीन कही जा सकती है.

IPL Top Moments एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 9वां टी20 खिताब जीत लिया है. इसमें 5 आईपीएल और 2 टी20 चैंपियंस लीग के खिताब शामिल हैं. इसके अलावा माही ने बतौर कप्तान 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. वहीं 2016 में टी20 एशिया कप भी अपने नाम किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours