छत्तीसगढ़ के IPS ने बयां किया अपना दर्द, ट्वीट कर लिखा-17 साल नौकरी करते हुए, लेकिन सैलरी 6 डिजिट में भी नहीं’

1 min read

रायपुर,छत्तीसगढ़:- IPS expressed his pain by tweet: देश के हर नौजवान का सपना होता है कि वह आईएएस और आईपीएस की नौकरी करे। वह सिर्फ यही सोचते हैं कैसे ना कैसे उन्हें बस यह टॉप क्लास जॉब मिल भर जाए। क्योंकि इसका रुतबा ही कुछ ऐसा होता है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में सोचता होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस अधिकारी का सैलरी को लेकर दर्द सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 17 साल जॉब करने के बाद भी अभी तनख्वाह की फिगर 6 डिजिट में पहुंचना बाकी है।

‘मुझसे माफी मांगो….’ MMS कांड वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ही ये बात

अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं ये अफसर

दरअसल, अपनी तनख्वाह का जिक्र करने वाले यह आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह परिहार हैं। इस समय छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सूरज सिंह 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अफसर अक्सर अपने अनोखे काम और अंदाज के चलते चर्चा में बने रहते हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मजाकिया अंदाज में बताई अपनी सैलरी

IPS expressed his pain by tweet: बता दें कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी ने ‘पुलिस की पाठशाला’ नाम से एक नि:शुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है। जिसका जिक्र करते हुए अपनी सैलरी की बात करते हुए आईपीएस ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में कर लिखा- मैं लगातार 2005 से आईपीएस की नौकरी कर रहा हूं, जिसे करते हुए मुझे पूरे 14 साल हो गए हैं। लेकिन अभी तक भी सैलरी 6 डिजिट तक नहीं पहुंची। यानि अभी तक एक लाख भी तनख्वाह नहीं हुई है।

आईपीएस ने कही दिल छू जाने वाली बात

आईपीएस सूरज सिंह अपने अगले एक और ट्वीट में लिखते हैं-मेरे साथ जो लोग जुड़े हैं वह बहुत अच्छे इंसान हैं।’ उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ने में बहुत कमाई की। जिनकी मदद से मैं कोरोना काल में बच्चों के लिए निःशुल्क ‘पुलिस की पाठशाला’ बना पाया। मुझे आगे भी पूरा भरोसा है कि वह मेरे आह्वान पर फिर मदद करने के लिए आगे आ जाएंगे। सबको दिल से धन्यवाद।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours