IS बेंगलुरु मॉड्यूल के आरोपी पर 3 लाख इनाम

1 min read

नई दिल्ली
() ने अल-हिंद आईएसआईएस बेंगलुरु मॉड्यूल मामले में फरार आरोपी अब्दुल मतीन के बारे में सूचना देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक कर्नाटक के शिमोगा का रहने वाला 26 साल वर्षीय मतीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले में वांछित है।

एनआईए ने कहा कि यह मामला महबूब पाशा, खाजा मोईदीन और उनके सहयोगियों द्वारा आईएसआईएस से प्रेरित आतंकवादी समूह के गठन से संबंधित है। वे सभी तमिलनाडु में एक हिंदू नेता की हत्या में शामिल थे। इस मामले में अब तक बारह आरोपियों पाशा, इमरान, मोहम्मद हनीफ खान, मोहम्मद मंसूर अली खान, सलीम खान, हुसैन शरीफ, एजाज पाशा, जबीउल्ला, सैयद अजमतुल्ला, सैयद फजी-उर-रहमान, मोहम्मद जैद और सादिक बाशा को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि पाशा ने 2019 में बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने और अफगानिस्तान व सीरिया में आइएस के लिए भर्तियां करने की साजिश रचने के लिए कई बैठकें की थीं। इस मामले में अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नैशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी ने कहा कि मतीन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एनआईए द्वारा तीन लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours