Breaking News

VIDEO: ईशान किशन ने डेब्यू पर ही ऋषभ पंत का करियर कर दिया बर्बाद, जमीन से 2 इंच ऊपर लपका हैरतअंगेज कैच

1 min read

Ishan Kishan Debut युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) वेस्टइंडिज़ के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला। 12 जुलाई को उन्हें कैरेबियाई जमीन पर टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को मिला। मैच के पहले दिन ही उन्होंने शानदार फील्डिंग कर अपना कमल कमाल दिखाया। रेमन रीफर का मुश्किल कैच लपक उन्हें टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया। ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।

Ishan Kishan ने लिया टेस्ट करियर का अपना पहला कैच

Ishan Kishan

Ishan Kishan Debut टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जिसको भारतीय गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने लंच ब्रेक से पहले चार विकेट हासिल कर ली। इसमें से एक कैच में अहम भूमिका ईशान किशन (Ishan Kishan) की रही। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रेमन रीफ़र को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला कैच लपका।

Ishan Kishan Debut उन्होंने लो-डाइव के जरिए उनका कैच पकड़ा। दरअसल, शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास चली गई और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने कैच पकड़ ली। इसी के साथ भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिली।

Ishan Kishan Debut

Ishan Kishan Debut इसी के साथ बता दें कि मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इस दौरान क्रेग ब्रेथवेट (20 रन), तेजनारायण चंद्रपॉल (12 रन), जर्मेन ब्लैकवुड (14 रन) और रेमन रफ़ीर का विकेट गिरा। पहले सत्र में भारत के लिए दो विकेट रविचंद्रन अश्विन ने निकाली। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी।

Ishan Kishan के कैच का वीडियो:

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी:अश्विन ने झटके 5 विकेट; रोहित-जायसवाल ने 80 रन जोड़े

IND vs WI 1st Test: रविचंद्रन अश्विन का बड़ा कारनामा, कुंबले और हरभजन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

You May Also Like: