IND Vs WI : वेस्‍टइंडीज में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू करेगा ये खिलाड़ी, चार महीने से कर रहा इंतजार

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-Ishan Kishan may debut : टीम इंडिया का वेस्‍टइंडीज दौरा अब करीब आ रहा है। माना जा रहा है कि ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगी। साथ ही टीम में काफी बदलाव और फेरबदल भी देखने के लिए मिल सकते हैं। हालांकि अभी टीम का ऐलान होने में वक्‍त है, लेकिन इस बीच अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि वेस्‍टइंडीज के दौरे पर कौन कौन से खिलाड़ी जा सकते हैं। साथ ही ये भी पक्‍का नजर आ रहा है कि इस सीरीज में एक नहीं, बल्कि कई डेब्‍यू होंगे। खासतौर पर उस खिलाड़ी को भी डेब्‍यू का मौका मिल सकता है, जो पिछले करीब चार महीने से टीम के साथ है, लेकिन अभी तक टेस्‍ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

इशान किशन को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिला था डेब्‍यू का मौका 

Ishan Kishan may debut :आईपीएल 2023 से पहले टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैच खेले थे। इस टीम में इशान किशन को शामिल किया था। लेकिन एक भी मैच में उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। चार के चार मैच बतौर विकेट कीपर बल्‍लेबाज केएस भरत ने खेले। इस तरह से इशान किशन के डेब्‍यू किए बिना ही सीरीज खत्‍म हो गई। इसके बाद आईपीएल शुरू हो गया जो करीब दो महीने तक चला।

Kishan to make debut, Siraj to be dropped: Here's India's likely XI for 4th  Test | Cricket - Hindustan Times

Ishan Kishan may debutइसके बाद जब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें इशान किशन को जगह ही नहीं दी गई। लेकिन इस बीच आईपीएल में केएल राहुल चोटिल हो गए और अचानक से बीसीसीआई ने फैसला किया कि केएल राहुल की जगह इशान किशन टीम में शामिल किए जाएंगे। उम्‍मीद जागी कि कि हो सकता है  फाइनल में ही सही इशान किशन को डेब्‍यू का मौका मिल जाए, लेकिन इस बार भी केएस भरत को मौका मिला और किशन बाहर ही बैठे रहे।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इशान किशन को मिल सकता है डेब्‍यू का मौका

Ishan Kishan may debutअब टीम इंडिया अगले महीने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैच खेलेगी, उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इशान किशन इस टीम में होंगे जरूर। ऐसे में फिर से संभावना है कि इशान किशन को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है। इसका बड़ा कारण ये भी है कि केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए जो पांच टेस्‍ट खेले हैं, उसमें उन्‍होंने कीपिंग तो सही की है, लेकिन एक भी बार वे बल्‍लेबाजी से अपने हाथ दिखाने में नाकाम रहे हैं।

Ishan Kishan may debut :

Ishan Kishan may debut वैसे भी इशान किशन एक्‍स फैक्‍टर माने जाते हैं। वे अगर मिडल ऑर्डर में आकर अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर जाते हैं तो फिर भारतीय स्‍कोर पर बड़े रन भी टांग सकती है। लेकिन पहले तो ये देखना होगा कि क्‍या सेलेक्‍टर्स अगली सीरीज के लिए भी इशान किशन पर भरोसा जताते हैं। अगर इसका जवाब हां है तो क्‍या कप्‍तान रोहित शर्मा उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours