WTC Final 2023 : ईशान किशन टीम इंडिया में शामिल, WTC फाइनल में राहुल की जगह लेंगे, सूर्या को भी मौका

1 min read

 Ishan Kishan name as kl rahul replacement वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। BCCI ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। WTC फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

एक मई को लगी थी राहुल को चोट

 Ishan Kishan name as kl rahul replacement एक मई को केएल राहुल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। RCB की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के प्रयास में राहुल के पैर में चोट लगी थी। तब वे मैदान से बाहर चले गए थे। आखिर में राहुल चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन उन्हें रन दौड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Ishan Kishan name as kl rahul replacement

राहुल के पैर की सर्जरी होनी है। इसके बाद करीब एक महीने तक उन्हें आराम करना होगा। ऐसे में 7 से 11 जून तक होने वाले WTC फाइनल में उनका खेलना मुमकिन नहीं है।

उनादकट भी फाइनल से लगभग बाहर

 Ishan Kishan name as kl rahul replacement BCCI ने प्रेस रिलीज में उमेश यादव और जयदेव उनादकट की चोट के बारे में भी बताया, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के खेलने की उम्मीदें अब भी बाकी हैं।

रिप्लेसमेंट के बाद WTC के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।
स्टैंड बाय: ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours