Ishan Kishan : Asia Cup 2022 से बाहर होने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

1 min read

Ishan Kishan’s reaction : 27 अगस्त से शुरू एशिया कप 2022 की शुरुआत हो रही है। इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हाल ही में कर दिया गया है, लेकिन इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं मिली। इशान को टी20 विश्व कप की टीम का दावेदार माना जा रहा था। माना जा रहा था कि वह टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर रहेंगे लेकिन एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद इशान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईशान किशन ने इस साल भारत के लिए टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया। टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इशान ने अपनी बात रखी है और कहा है कि वह अपने खेल में सुधार करेंगे।

Read More: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन? सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने लगे लोग

‘चयनकर्ताओं ने जो किया वो अच्छा’

एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर अब खुद ईशान किशन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता जो करते हैं वह उचित है। उन्होंने खिलाड़ियों का चयन करते समय बहुत सोचा कि किसे मौका दिया जाना चाहिए और कहां उसका चयन किया जाना चाहिए। जब चयनकर्ताओं को मुझ पर भरोसा होगा, तो वे निश्चित रूप से मुझे टीम में रखेंगे’।

ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा- ईशान किशन

Ishan Kishan’s reaction : ईशान किशन ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘यह चीज मेरे लिए एक सकारात्मकता ही लेकर आने वाली है। चूंकि टीम में मेरा सलेक्शन नहीं हुआ है तो मैं अब इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा। मैं अब पहले से भी ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा। जब चयनकर्ताओं को मेरे ऊपर भरोसा होगा तो वह निश्चित रूप से मुझे टीम में शामिल करेंगे।’

Read More : पब्लिक प्लेस पर कपल हुए आउट ऑफ कंट्रोल, ‘डर्टी रोमांस’ का Video Viral, आप भी देखें

ईशान की गैरमौजूदगी पर हुई थी हैरानी

एशिया कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब ईशान का नाम न देखकर कई लोगों को हैरानी हुई थी क्योंकि इशान लंबे समय से टीम के साथ थे और अच्छा कर भी रहे थे। वह इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 30.71 की औसत से 430 रन बनाए हैं। इस साल अभी तक उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है। उनसे आगे श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 14 मैचों में 449 रन बनाए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours