इंदौर,मध्यप्रदेशः- इश्क कोई धर्म नहीं देखता, कोई सरहद उसे रोक नहीं सकती। इसकी हॉलमार्क एक बार फिर पेश की गई है। रूस की एक युवती इंदौर की दुल्हन बनी है। प्रेम कहानी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में शुरू हुई थी। जब ऐलेना बरकोलसेव और इंदौर के एक युवा शेफ ऋषि वर्मा पहली बार मिले थे। फोटो खींचने के बहाने बातचीत शुरू हुई, वीडियो कॉल पर प्रपोज किया और दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि इस प्यार करने वाले जोड़े ने अपनी शादी पर कोर्ट की मुहर लगा दी है। अब दोनों इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
दरअसल, इंदौर के सप्तश्रृंगी शहर के 30 वर्षीय ऋषि वर्मा ने हैदराबाद से खानपान तकनीक में डिग्री लेने के बाद रॉयल कैरेबियन क्रूज जहाज पर शेफ के रूप में काम करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने यूरोप के कई देशों की यात्रा की। इसी तरह 2019 में वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे। इधर, एक चर्च के बाहर उसकी मुलाकात एलेना बरकोलसेव (24) से हुई।फोटो क्लिक कराने के बहाने ऋषि और अली के बीच बातचीत होने लगी।
बातचीत शुरू होने के 6 महीने बाद ऋषि ने अलीना को वीडियो कॉल पर प्रपोज किया। थोड़ी देर बाद ऐलेना ने भी ऋषि को हां कर दी। लेकिन इस बीच कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों के चलते दोनों की मुलाकात ज्यादा दिनों तक नहीं हो सकी। दिसंबर 2021 में वीजा मिलने के बाद अलीना इंदौर आ गई। फिर कभी वापस नहीं गई।
दोनों ने कोर्ट मैरिज की
रूस से अलीना के भारत आने के बाद दोनों ने 24 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। अब वे हिंदी रीति-रिवाजों से दिसंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं। अलीना कहती हैं कि उन्हें इंडियन खाना और भारतीय संस्कृति काफी पसंद है। ऋषि कहते हैं कि दोनों मंदिर भी जाते हैं। अलीना हिंदी भी सीख रही है।