कोलकाताकेरला ब्लास्टर्स ने रविवार को विवेकानंद युवा भारती क्रिडांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में खेले गए अपने 12वें दौर के मुकाबले में मेजबान और दो बार के चैंपियन एटीके को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग () के छठे सीजन की अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है। इस सीजन में ब्लास्टर्स की एटीके पर यह दूसरी जीत है। मैच का एकमात्र गोल ब्लास्टर्स के हारीचरण नारजारे ने 70वें मिनट में किया। दोनों टीमों का यह 12वां मैच था।
दो बार की चैंपियन टीम एटीके के पास टॉप पर पहुंचने का मौका था लेकिन वह उसे भुना नहीं पाई और छह जीत, तीन ड्रॉ और तीन हार के साथ कुल 21 अंक लेकर तालिका में अभी तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, केरला ब्लास्टर्स टीम तीन जीत, पांच ड्रॉ और चार हार से 14 अंक लेकर छठे स्थान पर आ गई है।
रोचक बात यह है कि ब्लास्टर्स ने इस सीजन के पहले ही मैच में एटीके को 2-1 से हराया था लेकिन उसके बाद वह लय भटक गई थी और एटीके ने लय हासिल करते हुए मैच दर मैच खुद को मजबूत किया और टॉप-4 में लगातार बनी रही। अब हालांकि लगातार तीसरी जीत के साथ ब्लास्टर्स भी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।