J-K: पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना का अफसर शहीद

0 min read

श्रीनगर। तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को उसने राजौरी के नोशेरा में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें सेना के नायब सूबेदार राजविंदर सिंह शहीद हो गए। भीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान लगातार कल से पूंछ और राजौरी के अलग अलग सेक्टर में सीज़ फ़ायर का उल्लंघन करते हुए फ़ायरिंग कर रहा है।
तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका टीम पर गोलीबारी की है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। इलाके में सर्च के दौरान आतंकियों ने एक बार फिर से सर्च पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया, हालांकि इस मठभेड़ में पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर के पांथा चौक के चेक पोस्ट पर एक बाइक सवार ने यहां तैनात जवानों पर गोली चला दी। जिसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर तक चली मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा से जुड़े 3 आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में लश्कर का एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है।
मुजफ्फरनगर का लाल प्रशांत शर्मा शहीद
तो वहीं जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का लाल प्रशांत शर्मा शहीद हो गए थे। रविवार को प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पैतृक घर मुजफ्फरनगर पहुंचा। इस दौरान प्रशांत शर्मा के अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रशांत शर्मा, रिटायर्ड सेना नायक शीशपाल शर्मा के बेटे थे और स्पोर्ट्स कोटे से 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में प्रशांत की पोस्टिंग आरआर यूनिट पुलवामा में थी। वो करीब छह महीने से वहां तैनात थे। शुक्रवार रात पुलवामा के जदूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान प्रशांत शर्मा शहीद हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours