Jagdalpur: शराब के नशे में स्‍कूल पहुंचे गुरू जी को गुस्‍साए बच्‍चों ने सिखाया सबक, जूते-चप्‍पल फेंककर भगाया

1 min read

Jagdalpur Drunken Teacher Viral Video: छत्‍तीसगढ़ में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ स्‍कूली बच्‍चे बाइक पर सवार एक शख्‍स पर चप्‍पल फेंकते नजर आ रहे हैं। वहीं बाइक सवार तेजी से भागते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार और कोई नहीं एक शिक्षक है, जोकि शराब के नशे में स्‍कूल पहुंचा था। इससे गुस्‍साए बच्‍चों ने शिक्षक पर जूते-चप्‍पल फेंककर उसे स्‍कूल से बाहर भगा दिया।

Jagdalpur Drunken Teacher Viral Video:

दरअसल, यह वीडियो जगदलपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्‍चे जिस पर चप्‍पल फेंककर रहे हैं, उनका नाम उदय सिंह ठाकुर बताया जा रहा है। उदय सिंह पेशे से एक शिक्षक हैं और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर ब्‍लाक के प्राथमिक शाला पल्लीभाटा में बतौर सहायक शिक्षक के पद पर पदस्‍थ हैं।

शराबी शिक्षक पहले भी किया जा चुका है निलंबित

Jagdalpur Drunken Teacher Viral Video: बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले प्राथमिक शाला बनियागांव में पदस्थ रहने के दौरान सरपंच, शाला विकास समिति और बच्चों की शिकायत पर इस शराबी शिक्षक को निलंबित किया गया था। एक साल निलंबित रखने के बाद कुछ महीने पहले ही बहाल कर पल्लीभाटा में पदस्थ किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours