J&K: एमपी अकबर लोन के बेटे पर भी PSA

1 min read

श्रीनगर
की बारामूला लोकसभा सीट से सांसद और के वरिष्ठ नेता के बेटे हिलाल अहमद पर भी राज्‍य सरकार ने पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीएसए) लगा दिया है। हिलाल अहमद लोन नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हैं। उनके पिता मोहम्मद अकबर लोन उमर अब्दुल्ला सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अंत के बाद से ही हिलाल अहमद लोन को तमाम राजनेताओं के साथ ऐहतियातन हिरासत में रखा गया है। वहीं अब पीएसए लगने के बाद उन्हें 2 साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। हिलाल अहमद के अलावा पूर्व में सरकार नैशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री नईम अख्तर समेत कुछ अन्य नेताओं पर भी पीएसए लगा चुकी है।

गुपकार रोड के बंगले में नजरबंद हैं हिलाल
हिलाल अहमद को नवंबर से श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में ही रखा गया था और अब उन्हें यहां के गुपकार रोड स्थित एक बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है। पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत कार्रवाई होने के बाद अब हिलाल को भी अन्य नेताओं की तरह ही हिरासत में रखा जा सकेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours