J&K के क्रिकेटर अब्दुल का IPL में डेब्यू, वॉर्नर ने दी कैप

अबु धाबी घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मंगलवार को आईपीएल में डेब्यू किया। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कैप दी।

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली टीम में जहां एक बदलाव हुआ और इशांत शर्मा को आवेश खान की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। वहीं, हैदराबाद टीम में 2 बदलाव किए गए और केन विलियमसन को मोहम्मद नबी की जगह जबकि ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समाद को शामिल किया गया।

समाद आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं। मंजूर डार, रसिख सलाम और परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर के अन्य तीन क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। सलाम को मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का मौका मिला तो वहीं रसूल पुणे वॉरियर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे। डार को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल सके।

समाद ने अब तक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 मैच खेले हैंऔर कुल 592 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 112 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने 11 टी20 मैच भी खेले हैं और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 240 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 विकेट भी हैं। वह लेग स्पिन बोलिंग भी करते हैं।

प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर (c), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा और एनरिक नोर्त्जे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours