J&K: शोपियां में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

1 min read

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। शोपियां इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी अभी भी जारी है। इलाके में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इलाके में अभी एक आतंकवादी छिपा हुआ है। ऑपरेशन को देखते हुए प्रशासन ने शोपियां में इंटरनेट को बंद कर दिया है ताकि कोई अफवाह न फैला सके। उन्‍होंने कहा कि ये आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे।

मारे गए आतंकियों की पहचान कुलगाम निवासी शब्बीर अहमद मलिक और आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से 1 एके-47 राइफल, चाइनीज पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours